मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के आदर्श सेवा समिति के तत्वाधान में परिंडा लगाओ अभियान के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मामडोली में 21 परिंडे लगाए गए। समिति के राजेश डारा ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति का लक्ष्य है की मुक पक्षियों के लिए भीषण गर्मी में सभी जगह पर परिंडे लगाए जाए ताकि उनको पानी मिल सके।
इस दौरान प्रधानाध्यापक ए के भाटी ने समिति द्वारा किए जा रहे नेक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस तरह सभी लोगों को आगे आकर ऐसा कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर पवन शर्मा, अध्यापक दाता राम, जगदीश प्रसाद जाट, उषा कुमारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता चौधरी, विजय सानेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।