तथा न्यू फुलेरा में अजमेर मंडल की लोबी खोले जाने का विरोध किया।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नॉर्थ वेस्टर्न रेल एम्पलाइज यूनियन कार्यालय पर एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें तमाम कर्मचारियों ने भाग लिया मीटिंग में यूनियन के सहायक महा मंत्री नरेंद्र सिंह चाहर ने 8 मई 1974 में की गई रेलवे की एतिहासिक हड़ताल के 50वर्ष पूरे होने पर हड़ताल के दौरान उन कर्मचारियों कीशहादत को नमन किया
साथ ही डीएफसी के न्यु फुलेरा स्टेशन पर अजमेर मण्डल की लॉबी खोले जाने के विरोध में भावी रणनीति बनाई गई, और तय किया कि आगामी दिनों में इस के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना, प्रदर्शन किया जाएगा और प्रशासन नहीं माना तो भूख हड़ताल भी की जाएगी और संबधित अधिकारियों के विरोध पूरे जॉन में पोस्टर अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा की कुछ अधिकारी अपने भाई भतीजे को फुलेरा लाना चाहते हैं और फुलेरा के रनिंगस्टाफ के साथ कुठारा घात कर गला दबाना चाहते ऐसा हरगिज नहीं होने दिया जाएगा
इस अवसर पर अभिषेक दिक्षित, मयंक शर्मा, शंकर लाल चौधरी, मुकेश कुमार मीना, बुद्ध राम मीना, राम सिंह यादव, हरि सिंह, श्रवण चौधरी सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।