[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मेड़ता रोड सब पोस्ट ऑफिस में हुआ घोटाला सब पोस्टमास्टर मेहरुद्दीन को किया एपीओ उपभोक्ताओं के बचत खातों से उड़ाए लाखों रुपए





तेजाराम लाडणवा नागौर
9875164115


मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन के पास संचालित भारतीय पोस्टल डिपार्टमेंट के सब पोस्ट ऑफिस में उपभोक्ताओं के बचत खातों से लाखों रुपए उड़ाए जाने के मामले प्रकाश में आए है।

बचत खाते में गड़बड़ी की जानकारी सामने आते ही पोस्टल डिपार्टमेंट में गुपचुप तरीके से जांच कर प्राइमरी फैक्टस के आधार पर मेड़ता रोड पोस्ट ऑफिस में कार्यरत सब पोस्टमास्टर मेहरुद्दीन को एपीओ का नागौर बुला लिया ।

जैसे ही पोस्ट ऑफिस उपभोक्ताओं को बचत खाते में घोटाले की सूचना मिली लोग भारी संख्या में पोस्ट ऑफिस पहुंच अपने-अपने खाते की जानकारी लेने लगे हैं। ज्ञात रहे कि इसी प्रकार का 1.60 करोड़ का एक घोटाला नागौर शहर के सब पोस्ट ऑफिस में वर्ष 2022 में हुआ था

जिसके चलते पोस्ट ऑफिस की साख पर धब्बा लगने के बाद एक बार फिर मेड़ता रोड सब पोस्ट ऑफिस में हुए इस घोटाले से उपभोक्ताओं का पोस्ट ऑफिस से विश्वास उठने लगा है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]