मकराना (मोहम्मद शहजाद)। नगर परिषद द्वारा बुधवार को शहर के विभिन्न क्षैत्र से पच्चीस किलो प्लास्टिक बैग जप्त किये जाने की कार्यवाही की गई।
स्वास्थ्य निरीक्षक देवन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि श्रीमान निदेशक स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान के आदेशो के तहत प्लास्टिक की बैग के उपयोग पर लगे प्रतिबन्ध पर सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने के आदेश प्रदान किये गये है।
आदेशों की पालना में बुधवार को परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी के आदेशानुसार नगर परिषद द्वारा टीम बनाई जाकर प्लास्टिक के बैग की जप्त की कार्यवाही की गई है। मकराना के रेलवे स्टेशन रोड, सदर बाजार, मच्छी मार्केट, दो मस्जिद रोड़ सहित अन्य क्षैत्र में कार्यवाही करते हुए लगभग पच्चीस किलो प्लास्टिक बैग की जप्ती की गई।
प्लास्टिक जप्ती टीम में स्वास्थ्य निरीक्षक देवन्द्र सिंह राठौड़, विरेन्द्र जाट, बीजूलाल, मुकुल खीचड़, लीलाधर फगेडिया, अशोक सम्राट, रामेश्वरलाल गुर्जर, सुरेश कालेर, प्रदीप बाजिया, हुकमाराम, सुरेश कुमार, बनवारी लाल द्वारा कार्यवाही की गई। परिषद द्वारा आगामी दिनों में भी प्लास्टिक जप्ती की कार्यवाही की जायेगी।