(दीपेंद्र सिंह राठौड) पादूकला। निकटवर्ती ग्राम पंचायत लांपोलाई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को निशुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को निशुल्क साईकिल वितरण की गई।
विद्यालय की शारीरिक शिक्षक अनिल टांक ने बताया राज्य सरकार द्वारा निशुल्क साईकिल 24 बालिकाओं को वितरण की गई। कार्यवाहक संस्था प्रधान यशवंत सिंह रावत ने बताया किसत्र 2022_23व2023_24 में अध्यनरत 9 वीं 10 वीं की बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण की गई।
दूरदराज ढाणी से आने वाले बालिकाओं को साइकिल से विद्यालय आने मेंआसानी होगी। कक्षा नौवीं कक्षा दसवीं की छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क साईकिल वितरण की। विद्यालय की छात्राओं को साइकिल साइकिलें पाकर चेहरे खिल उठे। इस दौरान वक्ताओं ने बालिकाओं को पढ़ लिखकर समाज और परिजन का नाम रोशन करने की सीख दी। इस दौरान कार्यवाहक संस्था प्रधान यशवंत सिंह रावत,कमला प्रजापत,सीमा कंवर, सरोज, अक्षय,अनिल कुमार टाक प्रेमलता चारण, सोहनलाल पडगड, राशिद खान गौरी, कृष्ण कुमार, ओम प्रकाश चौहान, प्रदीप टेलर, आलम मोहम्मद, सुमन लख्मी चंद, सचिन पारीक, दया कुमारी, रामपाल गोदारा आदि साथी अध्यापक मौजूद रहे संस्था प्रधान ने सरकारी योजनाओं के गतिविधि के बारे में छात्राओं को जानकारी दी और ज्यादा से ज्यादा नव प्रवेश करवाने के लिए छात्राओं को गांव में घर-घर जाकर बच्चे नव प्रवेशी बच्चे लाने के लिए प्रेरित किया।