(राकेश सैन) सेंसडा। ग्राम पंचायत सेंसडा के ग्राम जैजासनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैजासनी में कक्षा 9 व 10 के नियमित अध्यनरत छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था प्रधान चेनाराम बेरवाल ने बताया कि कक्षा 9 व 10 मे बालिकाओं को दो सत्रो की साइकिल निशुल्क राज्य सरकार द्वारा दीगई उनका वितरण किया।
जैजासनी स्कूल में कुल 17 बालिकाओं को साइकिल वितरण निशुल्क किया गया। साइकिल प्राप्त होने पर बालिकाएं बहुत ही खुश नजर आई।राज्य सरकार के द्वारा बालिकाओं को बढ़ावा देने के लिए सभी राजकीय स्कूलों में कक्षा 9 में अध्ययनरत बालिकाओं को प्रतिवर्ष साइकिल वितरण की जाती है। पिछले वर्ष साइकिल वितरण नहीं होने से इस वर्ष कक्षा 9 और 10 की बालिकाओं को एक साथ साइकिल वितरण की गई।
प्रधानाचार्य चेनाराम बेरवाल वरिष्ठ अध्यापक शंकरलाल जाजड़ा, वरिष्ठ अध्यापक कानाराम, शारीरिक शिक्षक कैलाश लामरोड़, गीता देवी मडीवाल अध्यापक भगवानसिंह राठौड़,रामचंद्र उड़द,रमेश परासिरया,पोकरराम कापड़ी, हरिओम पंवार कनिष्ठ सहायक ज्ञानचंद,शिवजीराम बराड़ा, जगदीशप्रसाद पारीक, सोहनराम मेघवाल,काना राम बेरवाल,नाथूराममेघवाल आदि सभी ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थित दी तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है।