गार्डन कॉलोनी स्थित मोक्ष धाम पर रोशनी की दरकार जनप्रतिनिधि और प्रशासन की अनदेखी का शिकार।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) जनप्रतिनिधियों की इच्छा शक्ति की कमजोरी कही जाए या प्रशासन की अन देखी जिसके चलते कस्बे के पूर्वी दक्षिणी क्षेत्र गार्ड कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, ढाणी नागानआदि आबादी क्षेत्र के निवासियों के मोक्ष धाम सादुलपुरा रोड पर बने हुए हैं,यहां स्थित मोक्षधाम पर स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते रोशनी व्यवस्था नहीं होने से सांय के समय अंतिम यात्रा कर दाह संस्कार करने वाले परिजनो एवं सहयोगियों के सामने अंधेरा छा जाने से शव दाह संस्कार करने में  भारी परेशानी होती है। 

सादुर्लपुरा रोड स्थित गार्ड कॉलोनी श्मशान घाट पर तुरंत प्रभाव से विद्युत व्यवस्था कर या रोशनी का प्रबंध करने के लिए पूर्व पालिकाअध्यक्ष एवं व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा ने पालिका प्रशासन से पूरजोर शब्दों में मांग की है। गौरतलब है कि पूर्व पालिका अध्यक्ष मनोज आहूजा ने बताया कि 17 माह पुर्व स्थानीय युवक चीनू की मृत्यु के बाद बैठक में पहुंचे जनसेवक  विधायक विद्याधर सिंह को स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षर युक्त इसी संदर्भ एक पत्र देकर मांग की थी, जिसे वाजिब मांग मानते हुए साथ आए पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि को अविलंब लाइटें लगवाने के निर्देश दे कर लोगों को आश्वासन दिया था, कि मोक्ष धाम पर शीघ्र ही लाइट लग जाएगी परंतु वह आज तक नहीं लगी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer