[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जीआरपी टीम की सतर्कता सेअवैध मादक पदार्थ जप्त करने में सफलता हांसिल की। अभियान के दौरान लाखों काअफीम डोडाचुरा जप्तकर किया मामलादर्ज


फुलेरा(दामोदर कुमावत) राजकीय रेलवे पुलिस ने मंगलवार को फुलेरा प्लेटफार्म से लावारिस अवस्था मे पडा लाखो रूपये का अवैध मादक पदार्थ 19 किलो 100 ग्राम, करीब 2 लाख 85 हजार को बरामद करने में सफलता हासिल की।थाना अधिकारी गुलजारीलाल ने बताया कि अतिरिक्त महा निदेशक रेलवे अनिल पालीवाल,आईजी राघवेंद्र सुहासा,जीआरपी एस पी राममूर्ति जोशी, एसएसपी नरेशकुमार शर्मा केआदेशा नुसार एवं वृताधिकारी राम अवतार के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध  चलाए जा रहे

15 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत थानाधिकारी गुलजारीलाल  केनेतृत्व में हैडका. भजना   राम,जीवण राम, कांस्टेबल श्योदान मल,हरिनारायण,  राजेशचन्द,श्री कृष्ण म कां श्रीमति आशा व  चालक विजय कुमार  को दौराने गस्त चैकिग  रेल्वे स्टेशन फुलेरा के प्लेटफार्म नं 4 पर पूर्वी छोर जयपुर साईड नेम बोर्ड के पास बने शोचालय रेल्वे स्टेशन फुलेरा पर लावारिश तीन पीटटु बैग मिले जिनमें अवेध मादक पदार्थ डोडा को बरामदकिया ।जिसका  का वजन किया गया तो कुल 19.100 किलोग्राम हुआ जिसकी अनुमानित कीमत 285000 रूपये है। जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ अफिम डोडा चुरा से अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट  मे  प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है। प्रकरण मे हैडकानि रामजीवण व  कांस्टेबल श्री कृष्णा  की विशेष भूमिका रही।पुलिस आरोपीयो की तलाश कर रही है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]