मकराना (मोहम्मद शहजाद)। रोटरी क्लब मकराना द्वारा रोटेरियन शिंभू इंदौरा, चतुर्भुज इंदौरा ने अपने पिता स्वर्गीय शिवराम जी इंदौरा की पुण्य स्मृति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम बरवाली में वाटर कूलर भेंट किया। जिसका उदघाटन रघुवरदास जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष नारायण सिंह मिंडकिया ने इंदौरा परिवार का आभार व्यक्त किया। पूर्व असिस्टेंट गवर्नर ए. क्यू. कुरैशी ने क्लब की गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर सचिव अब्दुल गफ्फार बेहलिम, पूर्व अध्यक्ष रफीक अहमद भाटी, कैलाश टांक, एडवोकेट सिकन्दर खान, मेहमूद हसन सिसोदिया, कमल काकाणी,
विक्रम सिंह जूसरी, मुगय्यर आलम गैसावत, सरपंच महेश जांगिड़, पूर्व सरपंच चंदनमल कोठारी, गजेन्द्र सिंह, राम सिंह, बिरदाराम, नटवर स्वामी, नारायण घसवा आदि उपस्थित थे। इस दौरान प्रधानाचार्य गोपाल प्रजापत तथा वीर सिंह ने पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।