मकराना (मोहम्मद शहजाद)। जिले के ग्राम भकरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक समारोह आयोजित कर 12वीं कला संकाय में अव्वल रहे होनहारों का अभिनंदन किया गया। इस दौरान परी सोनी 93.20 प्रतिशत, नेहा सैनी 89.20 प्रतिशत, पूजा माली 86.80 प्रतिशत, एकता जोशी 86.40 प्रतिशत, मोहम्मद उस्मान देशवाली 83.20 प्रतिशत, सुल्ताना बानो रंगरेज 82.60 प्रतिशत, सनू देवी 80.80 प्रतिशत सहित अन्य प्राप्तांक वाले होनहार विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों का अभिनंदन किया गया।
उप प्रधानाचार्य समीम, प्रिंसिपल निर्मला फुलवारिया, हुकम सिंह, टिकमचंद, पीटीआई गोवर्धन, अभिभावक तथा प्रतिभाओं का मुँह मीठा करवा कर श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी व गांव में प्रतिभाओं की रैली निकाली। प्रधानाचार्य समीम ने भविष्य में कड़ी मेहनत की परंपरा को बनाए रखने का वादा किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच नाथू शेख, महावीर बंजारा, गिरधारी सोनी, उम्मेद देशवाली, जगदीश माली, गजेंद्र जोशी, अजीज मोहम्मद देशवाली सहित ग्रामीणों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।