[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्रीमती भूत के निधन पर सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों ने जताई संवेदना, दी श्रद्धांजलि


लक्ष्मणगढ़ 26 मई। समाजसेवी ललित कुमार, व्यवसायी रमेश कुमार व आरटिया प्रदेश अध्यक्ष विष्णु भूत की माताश्री श्रीमती शारदा देवी भूत के निधन पर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश जोशी ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए निज निवास पहुंच कर श्रीमती भूत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर लक्षमनगढ पंचायत समिति चुनाव में प्रधान प्रत्याशी रहे भागीरथ गोदारा,भाजपा नेता बिजेंद्र बिजारणियां बीबीपुर बडा, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश महामंत्री मनोज बाटड़ सरपंच बनवारी ढाका सनवाली,पूर्व प्रधान बद्रीनारायण थालौड़ पूर्व चेयरमैन एडवोकेट एमपी सैनी, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि पवन बूटोलिया, सुभाष जोशी,व्यवसायी महेंद्र तोदी ,पंचायत समिति सदस्य अमृत ख्यालिया, सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रतन मोदी,कांता प्रसाद मोर, नवरंग चौधरी लालासी, हरलाल सिंह घायल ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा परिजनों को सांत्वना दी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]