
रूण फखरुद्दीन खोखर
जुलूस के साथ में किया विदा
रूण-मक्का मदीना की पवित्र हज यात्रा के लिए इस बार पंचायत समिति मुंडवा के गांव रूण से 10 हज यात्री रविवार देर शाम को रवाना हुए।

हाजी मजीद अली गोरी, खालिद अली पांडू और नौशाद अली ने बताया इस बार गांव रूण से फखरुद्दीन गोरी, सैयद मोहम्मद रशीद, सैयद मोहम्मद हुसैन पांडू, सैयद कमालुद्दीन और सैयद मोहम्मद यूसुफ अपनी पत्नियों के साथ रवाना हुए हैं।

इन्होंने बताया कि यह सभी हज यात्री जयपुर एयरपोर्ट से सोमवार सुबह मक्का मदीना की यात्रा के लिए रवाना होंगे, इससे पहले गांव रूण में बड़ला चौक में ग्रामीणों और मोहल्ले वासियों द्वारा इनको फूल माला पहनाकर विदाई दी गई और जयपुर तक पहुंचाया गया।

उमरदीन, मोहम्मद अली गोरी और लियाकत अली ने बताया कि सभी हज यात्री 40 दिन तक सऊदी अरब में रहकर हज के अरकान पूरे करके देश के लिए अमन चैन शांति की दुआएं करेंगे।


Author: Aapno City News
