(नि.स) पादूकलां। कस्बे के सथाना रोड़ स्थित हज़रत दुर्वेश गरीब अली सांई रफाई अल कादरी नौ कुन्टी दरबार दरगाह पादूकलां में परम पूज्य गुरुदेव सुदर्शन लाल जी म. सा आदि ठाणा पांच हज़रत दुर्वेश गरीब अली सांई रफाई अल कादरी नौ कुन्टी दरबार शरीफ पादूकलां में उधर रहे थे तो दरगाह में पधार कर जीव दया की सेवा देखि कबूतरों और किडी नगरा कि सेना देखकर नौ कूंटी दरबार के रमजान अली खां को खूब साधुवाद को धन्यवाद दिलवायाअवम
इसि प्रकार निराशींत की सेवा करते रहे की प्रेरणा के लिए फरमाया दरगा शरिफ टुरा दो वैरागी बंदुणो का भी मान सम्मान किया गया। इस दौरानठा. लादू सिंह जी,सथाना मौलाना अब्दुल सत्तार , मौलाना शकरूद्दिन मौलाना अब्दुल रहमान नज़ीर शाह, हाजी महबूब शाह , जाहिद गौरी,इन्साफ भाटी, सलमान शाह,शेरू लुहार, फकीर देशवाली सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।