[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

व्यापारी मोहल्ले में हज यात्रा में जाने वाले सदस्यों का इस्तकबाल किया गया।

(नि.स) पादूकलां। कस्बे के अजमेर रोड़ व्यापारी मोहल्ले में हज यात्रा में जाने वाले सदस्यों का इस्तकबाल किया गया। फयाज मोहम्मद व जावेद कुरेशी टेलर ने बताया कि लाल मोहम्मद स्या निवासी पादूकलां पत्नी जरीना बानो हज यात्रा जाने वाले सदस्यों का कस्बे के सदर बाजार में  इस्तकबाल किया गया।

मदनी जाने वाले को मेरा सलाम  पादूकलां कस्बे से हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्री कस्बे में इस्तकबाल व दावत का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जावेद कुरैशी ,फयाज मोहम्मद ने मुबारकबाद देते हुए हाजीयों  से कहा कि आप लोग बेहद खुश नसीब है जो हज यात्रा पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप ऐसी जगह पर जा रहे हो जहां से इस्लाम का आगाज़ हुआ है। उन्होंने सभी हज यात्रियों से रोजगार की वहां पर जाकर देश में अमन सुख शांति सहित खुशहाली की दुआएं करें और देश की तरक्की की दुआएं मांगे। साधु संतों ने भी हज पर जाने वाले यात्रायों के गले मिलकर माला पहनाकर इस्तकबाल किया। इस दौरान हाजी नवाब कुरेशी,हाजी सफी मोहम्मद, हाजी मेहबूबस्या, हाजी गफ्फार गोरी,हाजी स्या, रामकुमार मेवडा, शिवजी राम फडौदा,बाबू करेशी,बिरमराम देवासी, फयाज मोहम्मद, अयाज़ मोहम्मद,जावेद कुरेशी टेलर ने हज यात्रा पर जाने वाले सदस्यों का बड़े धूमधाम से इस्तकबाल किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]