
लक्षमनगढ 27 मई। विधानसभा क्षेत्र के जसरासर निवासी भारतीय जीवन बीमा निगम सीकर ब्रांच में विकास अधिकारी सुखदेव बाबर नेशनल फेडरेशन इंश्योरेंस फील्ड वर्क ऑफ इंडिया जयपुर मंडल प्रथम के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर निगम की सीकर ब्रांच में स्टाफ की अभिनंदन किया गया।

आयोजित समारोह में बाबर का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर,साल ओढ़ाकर व प्रतिक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।


Author: Aapno City News







