[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

फुलेरा व्यापार महासंघ की आवश्यक बैठक में, लिए निर्णयों पर अमल होना है, अन्यथा होगा आर्थिक दंड।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
व्यापार महासंघ, की ओर से घोषित मासिक अवकाश पर भी कुछ प्रतिष्ठानों को खुलने की निरंतर शिकायतें प्राप्त होने के बाद महासंघ अध्यक्ष  मनोज आहूजा ने इसे गंभीरता से लेते हुए  रविवार को कार्यकारिणी की आवश्यक सभा राम द्वारा में आयोजित की गई जिसमें सर्व सम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।


अगले माह से 25 तारीख के स्थान पर  मासिक अवकाश प्रत्येक माह की अंतिम तारीख को रखा जाएगा, जिसमें सभी प्रतिष्ठानों,थड़ी,ठेलों को बंद रखना अनिवार्य होगा। वही पान,बीड़ी,सिगरेट व्यापारी  राज्य सरकार से माह के आखरी दिवस तंबाकू निषेध दिवस के लिए प्रतिबंधित हैं अतः पालना करेंगे। जबकि सब्जी मंडी माह के अंतिम दिवस छुट्टी रखते हैं सब्जी की थड़ी, ठेले भी प्रतिबंधित रहेंगे।
समस्त प्रकार के ठेले,चाय, नाश्ता, थड़ी, रेहड़ी, मांस, मुर्गा,मछली आदि विक्रेता, बेकरी,अनाधिकृत डेयरीयां पूर्णतया बंद रहेगी अन्यथा 500 ₹ आर्थिक दंड होगा। सभा में उपस्थित  हलवाई व्यवसायियों के अध्यक्ष  जगदीश ककरालिया द्वारा सभी हलवाइयों कोमासिक अवकाश के दिन पूर्णतया बंद रखने का आह्वान किया गया।सरस डेयरी जो केवल दूध, छाछ,पनीर जैसे डेयरी के ही प्रोडक्ट्स बेचते हैं वह बंद से मुक्त रहेंगे, डेयरी पर अन्य प्रोडक्ट्स बेचने वाले बंद के साथ रहेंगे अन्यथा आर्थिक दंड  होगा।सभी ढाबे,रेस्त्रां बंद की श्रेणी में शामिल होंगे।अवहेलना करने वालों के विरुद्ध दो बार आर्थिक दण्ड लागू होगा तीसरी बार  कार्यवाही होगी। व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि मैं आप सभी से सहयोग की अपेक्षा रखता हूं। सभा में त्रिलोक शर्मा, प्यारेलाल कुमावत, सीताराम अजमेरा, हर गोपाल साहू, चिरंजीलाल कुमावत, सुरेशरावका, श्री राम विजयवर्गी, सुंदरदास, महेश रावका, मुकेश जैन, दिनेश कुमावत, कैलाश वाधवानी, मोनू सरोलिया, जगदीश ककरालिया, नारायणलाल, प्रदीपसैनी, संजय शर्मा, लीलाधर, मोहितकारडिया, सुरेश चंद शर्मा सहित व्यापारीगण उपस्थित थे

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]