(नि.स.) पादूकलां। निकटवर्ती ग्राम पंचायत बिखरनियाकलां ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि भीयाराम लोमरोड के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का माला साफा पहनकर भव्य स्वागत किया । बिखरनियाकलां सरपंच प्रतिनिधि भीयाराम लोमरोड नेतृत्व में प्रतिनिधि प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर माला साफा बनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि भीयाराम लोमरोड ने ग्राम पंचायत में पेयजल संकट की समस्या और बिजली की समस्या को लेकर ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी समस्या निस्तारण कर दिया जाएगा।राजस्थान पथ परिवहन निगम की बस कि अभी तक सेवाएं लागू नहीं हुई है। बहुत समय हो चुका है। कई सरकारे आई और कई गई। बिखरनियाकलां बड़ा गांव है रात्रि काली आने जाने की व्यवस्था नहीं है जल्द से जल्द रोडवेज बस सेवा चालू करने की मांग की । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने भव्य माला साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कुछ समय के लिए कार्यकर्ताओं से रूबरू है पार्टी कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड है। इस दौरान गणेश गोदारा ,मोतीराम लोमरोड, पंकज गोदारा,सुमित,प्रकाश,महेन्द्र गोदारा, करमाराम,गज़ेन्द्र लोमरोड , मुकेश,रामस्वरूप गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।