[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

बालिका की सुध लेने अजमेर जेएलएन अस्पताल पंहुची बाल कल्याण समिति की टीम


पीड़ित बालिका के इलाज को लेकर देखी व्यवस्थाएँ,
समिति अध्यक्ष डॉ मनोज सोनी ने चिकित्सकों के साथ की समीक्षा,

(नि.स.)
पादूकलां ।डीडवाना कुचामन ज़िले की एक पाँच साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर बाल कल्याण समिति नागौर की टीम अजमेर अस्पताल पंहुची।जहाँ पीड़ित बच्ची के इलाज को लेकर इलाज को लेकर इलाज कर रहे चिकित्सकों से इलाज के बारे में जानकारी ली। एव बच्ची के स्वास्थ्य एव बेहतर इलाज को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साथ बच्ची के देखरेख एव संरक्षण एव बच्ची के संबंध में समिति द्वारा की जाने वाली विधिक प्रक्रिया को लेकर आवश्यक कार्रवाई की। इस दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नागौर डॉ मनोज सोनी, बाल कल्याण समिति अजमेर सदस्य अरविंद मीणा, सदस्य राजलक्ष्मी करारियाँ, चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि वनिता, चाइल्ड लाइन सदस्य प्रेम नारायण,जिला बाल संरक्षण इकाई प्रतिनिधि ओमप्रकाश जाजडा सहित टीम सदस्य मौजूद रहे।

इसको लेकर बाल कल्याण समिति नागौर अध्यक्ष डॉ मनोज सोनी ने बाल पीड़ित प्रतिकर,समर्थन व्यक्ति सहित अन्य विधिक प्रक्रिया को मौक़े पर पंहुच कर पीड़ित परिजनों से तत्काल पूरी करवाई ताकी पीड़ित बालिका के संबंध में होने वाली प्रकिया तत्काल हो सके। इसको लेकर समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया की पीड़ित बालिका को बेहतर इलाज की व्यवस्था हो, बालिका के देखरेख की प्रभावी व्यवस्था हो इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]