[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

ऑल इंडिया ओबीसी फेडरेशन के राष्ट्रीय महा मंत्री वीरेंद्रसिंहयादव को रेलवे के कर्मचारी संगठनों के नेताओं एवं अधिकारियों ने दी भावभीनी विदाई।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
ऑल  इंडिया ओबीसी फेडरेशन के राष्ट्रीय महा सचिव विरेंद्र सिंह यादव के रेल सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में जयपुर जंक्शन स्थित ओबीसी एसोसिएशन कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया ।

ओबीसी एसोसिएशन के  मंडल मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के उप मुख्य कार्मिक अधिकारी सत्येंद्र यादव ने राष्ट्रीय महामंत्री को जोन कार्यालय में साफा बांधकर उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी। समारोह में नार्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूंनियन के महामंत्री मुकेश माथुर,जोनल कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी  , उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित,मंडल मंत्री महेश चंद शर्मा , ऑल इंडिया एससी – एसटी एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष राम सिंह, मंडल सचिव चरण दास मीणा ,

जेसी बैंक के उपाध्यक्ष घासी राम नरेडिया , संचालक राकेश यादव,  आरईसीबी को-आपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष राजेश वर्मा,संचालक देशराज चौधरी मौजूद रहे।  ओबीसी एसोसिएशन की  तरफ से जोनल अध्यक्ष मोहन लाल चौधरी, अमर सिंह यादव, कालू सिंह गुर्जर, विक्रम यादव  राजेंद्र सिंह, मदन लाल योगी , राजेंद्र यादव,  संतोष सैन, चंद्रप्रकाश स्वामी , मुकेश यादव, शिवलहरी सैनी , अशोक कुमार,  गणेश सैनी , राम निवास सैनी , कजोड़ सैनी , अशोक सैनी  सहित सैकडों की संख्या में रेल  कर्मचारियों ने राष्ट्रीय महामंत्री के सेवानिवृत्ति के सुअवसर पर माला – साफा पहना कर एवं गिफ्ट देकर भव्य स्वागत किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]