फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम काजीपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे विद्यालय के व्याख्याता रामेश्वरलाल के सेवानिवृत्त का कार्यक्रम के दौरान उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। वहीं इस समारोह में10वीं व12वींमें उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या श्रीमती निधि चौधरी ने की,मुख्यअतिथि सरपंच नवरतनकुमावत थे मंच का संचालन अध्यापक विनोद कुमार पारीक ने किया,इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।समारोह में कक्षा12वीं के विद्यार्थी शिम्भू दयाल कुमावतने95.40%, सुमित कुमावत ने 94.80% व मोनिका कुमावत ने 94.40% अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 10 के विद्यार्थी लक्की कुमावत ने 95.83 % व रेणु कुमावत ने 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।इस अवसर सरपंच नवरतन कुमावत ने वहां उपस्थित विद्यार्थियों को कहा कि कड़ी मेहनत और निष्ठा से कियागयाअध्यापन से हमारे ग्राम के विद्यार्थियों ने माता-पिता, गुरुजनों के साथ गांव का नाम भी रोशन किया है, मैं आशा करता हूं कि जो बच्चे आगामी वर्ष बोर्ड परीक्षा दे वह भी उत्कृष्ट अंक प्राप्त करें, मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस मौके पर ग्राम पंचायत के गणमान्यजन एंव विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।