फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नॉर्थवेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने एक समारोह में महिला अध्यक्ष प्रतीक्षा माथुर की रेलसेवा से सेवानिवृत्ति पर विदाई दी।
एम्पलाइज यूनियन के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी ने बताया की श्रीमती प्रतीक्षा माथुर की रेल सेवा से सेवानिवृत्ति पर एक होटल में अभिनंदन समारोह रखा गया,
जिसमें रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार,अपरमंडल रेल प्रबंधक मनीष गोयल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हिना अरोड़ा, डीपीओ सुनीता चौधरी, एपीओअनीश गुप्ता,मनीष दवे, मुकेश मोर्य ,विनोद शेखावत ,अजय निगम,
सहित अनेको अधिकारियों की उपस्थिति में महामंत्री मुकेश माथुर ने प्रतीक्षा माथुर को महिला शक्ति की प्रेरणा स्रोत और हार्ड वर्कर की उपाधि दी तथा सभी महिलाओं को संघर्षशील बताया मंच संचालन राकेश यादव ने किया तथा सहयोग अनूप शर्मा एवं सतीश जानी, अमन राजा बाबू ने किया।
समारोह में यूनियन के पूर्व जोनल अध्यक्ष अरुण गुप्ता अजमेर के मंडल मंत्री मोहन चेलानी, एजीएस नरेंद्रचाहर,गोपाल ,मीना सक्सेना,कोच रामनिवास चौधरी, देशराज चौधरी, राजेश वर्मा, मानसिंह, हरीश गुर्जर, लोकेश मीणा, सुरेश ढाका ,आरके सिंह, गोपाल खोजी, दीवान मोहम्मद, चंद्र राम, प्रहलाद राम, मुकुट सिंह ,तरूना सैनी,अजय सिंह एवं सैकड़ो कार्यकर्ता सहित माथुर परिवार के बहुसंख्यक लोग मौजूद थे