फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 2 जून रविवार को पौधारोपण एंव पंछियों के लिए परिंडे लगाएंगे।
कैबिनेट मंत्री कर्नल राठौड सुबह 07:00 बजे निवारु पार्क, निवारु में जनभागी -दारी से पौधारोपण और परिंदों के लिए परिंडे लगाएंगे। इसके साथ ही कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ गाँव मनसा रामपुरा, ग्राम पंचायत सरना डूंगर में सुबह 08:00 बजे पशु -पक्षियों की सेवा करेंगे।