[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

व्यापार महासंघ की विशेष बैठक मनोज अहूजा की अध्यक्षता में आहूत।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
व्यापार महासंघ कार्य कारिणी की विशेष बैठक रामद्वारा परिसर में महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें व्यापारी वर्ग के वो बच्चे जिन्होंने इस वर्ष 10 वीं 12 वीं कक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करे हैं उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

15 अगस्त 24 को सम्मानित किया जाएगा कार्यकारिणी विस्तार हेतु विभिन्न व्यापार वर्ग के एक एक अध्यक्ष का चयन हो जिसमे कपड़ा, किराना,सब्जी,फ्रूट,हलवाई,ठेले,ज्वेलर्स,जनरल स्टोर,हार्डवेयर,ढाबा-रेस्त्रां आदि सभी को शामिल करें,वर्षा ऋतु 108 बड़े वृक्ष लगाए जाएंगे, “जलसेवा” रेलवे स्टेशन पर यात्रियों हेतु निशुल्क जलसेवा में व्यापारी बंधुओं को आर्थिक व शारीरिक सहयोग करना चाहिए,

बाजार में घूम रहे आवारा पशुओं को गौशाला तक पहुंचाने हेतु पालिका प्रशासन अवगत कराना।अध्यक्ष आहूजा ने बताया कि रेल इलेक्ट्रिक लोको शेड,आर ओ एच फुलेरा स्वीकृत होने से यहां के व्यापार में बड़ोत्तरी होगी, पुरानी रेल पुलिया के स्थान पर ही नई पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है व्यापार महासंघ प्रयासरत हैकि राज बाजार से रेलपार तक अंडरपास बनवाकर इस बाजार की रौनक पुनः लोटाई जावे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]