[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेलवे स्टेशन पर राहगीरों को पिलाया पानी


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे स्टेशन मकराना पर यात्रियों को पिछले 1 महीने से लगातार ठंडा पानी महावीर इंटरनेशनल मकराना की ओर से पिलाया जा रहा है। शनिवार को संस्था सदस्य रिखबचंद भंडारी की शादी की सालगिरह पर महावीर इंटरनेशनल के साथ शहर का जैन समाज जुटा और सभी गाड़ियों के यात्रियों की ठंडा जल पिला कर सेवा की।

वसुंधरा नगर विकास समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने बताया कि  आज दिन भर में 125 केम्पर पानी पिलाया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष मनोज संचेती, सचिव प्रदीप भंसाली, सूरज बंब, उमेश चौपड़ा, रघुनाथ मेहता, रिखब भंडारी, सुनिल नाहटा, उम्मेद मल चोपड़ा, विमल खंडेलवाल, कपिल शर्मा, शुभम शर्मा, भरत शर्मा, सिद्धार्थ बंब, आदित्य जैन, करण राजपुरोहित सहित मुस्लिम समाज के भी कई जनों ने रेल यात्रियों को ठंडा पानी पिलाया।

आपको बता दें की शहर की कई सामाजिक संस्थाओं ने मकराना शहर में ठंडे पानी के लिए जगह जगह स्टाल लगाई हुई है। जो नियमित रूप से आमजन को ठंडा पानी और शरबत पिलाकर आमजन को गर्मी से राहत पहुंचा रहे है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]