फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्रीरामनगर स्थित माली सैनी समाज भवन में समाज संस्थानअध्यक्ष तेज करण सैनी की अध्यक्षता में रविवार सांय सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष और समाज के प्रबुद्धजनों ने शैक्षणिक और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद सत्यनारायण ने कहा की अनुशासन का जीवन में बहुत महत्व है। जो व्यक्ति एकाग्रचित होकर अनुशासन में रहता है उसको सफलता अवश्य मिलती है।
शिक्षाविद बी सी माली ने शिक्षा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कार्यकारिणी की इस अभिनव पहल पर अध्यक्ष और कार्यकारिणी को बधाई दी। पूर्व पार्षद भंवरलाल मालाकार और रामजीलाल पापटवान ने पहला सुख निरोगी काया है। अत शिक्षा के साथ स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। शिक्षक सुनील सैनी ने कहा की महात्मा जी और माता सावित्री बाई ने शिक्षा के महत्व को समझा और इस पर बल दिया अत हमें भी उनके पदचिन्हों पर आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 में 80 प्रतिशत व इससे से अधिक अंक अर्जित करने वाले समाज के होनहार विद्यार्थी प्रियांशु सैनी पुत्र सुरेश सैनी ,राहुल पुत्र मिठ्ठनलाल, साहिल पुत्र सुभाष गढ़वाल,
खुशी सैनी पुत्री गोपाल सैनी, भूमिका पुत्री राजेश गढ़वाल,मनीष पुत्र संपत सैनी, दीप्ती सिंगोदिया पुत्री ,राजेंद्र सिंगोदिया, नेहा सैनी पुत्री रमेश सांखला , अभय सैनी पुत्र शंकरलाल, पलक सैनी पुत्री बंसीलाल , प्रकृति सैनी पुत्री मनोज सैनी, निशा सैनी पुत्री राजूलाल सैनी , कृष्णा सैनी पुत्री महेश सैनी , पायल सैनी पुत्री मंगलचंद, महिमा सैनी पुत्री मंगलचंद, ऋषिका सैनी पुत्री लालचंद,अनुष्का सैनी पुत्री किशनलाल सैनी का माल्यार्पण कर, गुलाल लगाकर, मुंह मीठा करवाकर और उपहार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। छात्र प्रियांशु, अभय, अनुष्का, दीप्ती, खुशी सहित कई विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत के अनुभव साझा किए। इसी क्रम में समाज के प्रेमचंद सैनी और सुरेश सैनी ने हाल ही ने निर्वाचित माली समाज फुलेरा के अध्यक्ष का माल्यार्पण कर और साफा बंधवाकर सम्मान किया।