[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

बलाई समाज विकास परिषद, फुलेरा की कार्यकारिणी गठित 

                                फुलेरा(दामोदर कुमावत) बलाई समाज विकास  परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद कालावत ने सर्वसम्मति से परिषद की कार्यकारिणी गठित की है। जिसमे संयोजक पद पर रामेश्वर लाल वर्मा,सुगन चंद डोसीवाल,वरिष्ठ उपा ध्यक्ष गोपाल डेनवाल,उपा ध्यक्ष कुंदन मल भंवरिया, महामंत्री रामप्रसाद प्रसाद नारनोलिया,

मंत्री सुरेश कुमार खोवाल, गोपाल लाल चौहान, अंकेक्षक कालू राम पोरवाल, कोषा ध्यक्ष विनय देवन्दा, सह कोषाध्यक्ष प्रितेश वर्मा, संगठन मंत्री दिलीप पंवार, कृष्णकांत परिहार,मंत्री राकेश बबेरवाल, मूल चंद गर्वा, विधि सलाहकार एडवोकेट भाग चंद सांभरिया,मिडिया प्रभारी राजकुमार देवाल तथा सदस्य प्यारेलाल बेसर वाडिया,नरेन्द्र पँवार, जगदीश प्रसाद पंवार, रोहित मुंडाड,कैलाश पंवार, सलाहकार मोती लाल वर्मा, भंवर लाल सांभरिरिया, सीताराम देवन्दा, प्रकाश चंद ‘ऋषि,राजेंद्र वर्मा, पांचू लाल बरवड़ को नियुक्त किया गया है।

तथा परिषद की मीटिंग आगामी रविवार 9 जून को बिचून रोड स्थित बलाई समाज सामुदायिक भवन पर सांय 5.00 बजे आयोजित कर  कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। तथा आगामी समाज उत्थान की रुपरेखा पर विचार विमर्श किया जायेगा।नवनियुक्त अध्यक्ष प्रमोद कालावत ने बैठक मे अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधुओ को भाग लेने का आह्वान किया है ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]