फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जयपुर रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार नें रेलअधिकारियों एवं कर्म चारियों, स्काउट एंड गाइड तथा सफाई कर्मियों के साथ पर्यावरण बचाने के लिए शपथ ली गई । साथ ही सभी के द्वारा पौधे लगाए गए।
जयपुर स्टेशन पर स्काउट्स गाईड एवं कर्मचारियों ने जागरुकता रैली निकाली ।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीणा नें बताया की जयपुर मंडल पर मिशन लाईफ कार्यक्रम की थीम “पर्यावरण के लिए जीवनशैली” के अन्तर्गत मंडल पर पिछले एक पखवाड़े से पानी बचाओ बिजली बचाओ, “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” आधारित कार्यक्रम आयोजित किये गए तथा यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए सेल्फी पॉइन्ट,बैनर,पोस्टर लगाए गए,
साथ ही मंडल के रेवाड़ी,अलवर, दोसा, बाँदीकुई,गाँधीनगर जयपुर,फुलेरा,रींगस इत्यादि स्टेशनों पर भी पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जागरुकता कार्य क्रम आयोजित किये गए।
इस मौके पर अ.मं.रे.प्र. (ओ) संजीव दीक्षित, मु॰परि॰प्र (जी एस यू) पीयूष जोशी व जयपुर मंडल के रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।