[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

व्यापारियों व निवासियों ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के संयोजक एवं पूर्व विधायक निर्मल कुमावत का किया स्वागत।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
जयपुर ग्रामीण लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह को विजय श्री दिलाने में लोकसभा क्षेत्र में नियुक्त फुलेरा के पूर्व विधायक निर्मल कुमावत  चुनाव संयोजक की रणनीति से चुनाव जीतने पर स्थानीय व्यापारीगण एवं निवासियों ने शनिवारको पूर्व विधायक एवं संयोजक निर्मल कुमावत का भव्य स्वागत किया।

जानकारी देते हुए मनोज आहूजा पूर्वपालिका ध्यक्ष ने बताया कि आपकी देखरेख में हुए इन चुनाव में आपके सफल संचालक के रूप में क्षेत्रवासियों को यह विजय श्री प्राप्त हो सकी है  राव राजेंद्र सिंह के विजय होने से राज्य की भाजपा सरकार और केंद्र की एन डी ए सरकार से संवाद कर शहर की आवश्यकताओं/समस्याओं का समाधान होना और विकास कार्यों को गति प्राप्त होगी,

पूर्व विधायक निर्मल कुमावत फुलेरा शहर के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहे हैं और अब राज्य व केंद्र में भाजपा शासित सरकारें होने से हम क्षेत्रवासियों को इनका संभवतया और लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर निर्मल कुमावत को साफा/माला पहनाकर जीत पर मुंह मीठा करवाया व जय घोष किया गया।

इस मौके पर मनोज आहूजा,के पी गगरानी,त्रिलोक शर्मा,राजू दाधीच,भूपेंद्र गुप्ता,विमल जैन,संजीव गुप्ता,एंड सुमित्रा नाथावत,प्यारेलाल  कुमावत,सूजारामकुमावत, चिरंजीलाल कुमावत, नेमी चंद गुर्जर,सोनू मनवानी, महेश गांधी,शेष नारायण सैनी,रमेश चौधरी, बंटी बंजारा,सुनील दाधीच,ज्ञान सिंह सहित कई  प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]