[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ



भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर बाटी मिठाइयां

रिपोर्टर–विमल पारीक
कुचामनसिटी।

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है उनके अलावा राजनाथ सिंह और अमित शाह ने भी शपथ ग्रहण की है। नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बात प्रधानमंत्री बनने पर कुचामन भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे फोड़ कर खुशी का जताई।


इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर डीजे के धमाल पर खूब झूमे और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद , नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।
भाजपा  मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत ने कहा कि
लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनने पर हिंदुस्तान की जनता ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में खुशी के लहर है भारत के पहले से प्रधानमंत्री है जिन्होंने पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया है और भारत एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर कर आया है। पिछले कार्यकाल में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए कई  निर्णय बहुत ही अच्छे निर्णय थे और हमें विश्वास है कि आने वाले समय में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई अच्छे कार्य किए जाएंगे।


नगर अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत , नथमल शर्मा ,ओमप्रकाश सेन  ,गोविन्द कुमावत ,सुरेश सिखवाल ,बालकृष्ण शर्मा ,संदीप जैन विनोद आर्य , आनंद व्यास ,तुलसीराम कुमावत , कुंज बिहारी जोशी ,राजेन्द्र कुमावत , विक्रम राजोरिया  ,किशन गुर्जर खेताराम सिसोदिया , जसराज खुड़ीवाल , मुकेश मोहनपुरिया , बंटी काला ,दोलतराज मोहनपुरिया , मनोज स्नेही ,रुद्रप्रताप आर्य ,
प्रमोद आर्य ,
मुन्ना अग्रवाल ,किशन गुर्जर ,दशराज
मोनू शर्मा , सुरेन्द्र सिंह दीपपुरा , शेखर कड़वा ,एवम सेकडो भाजपा कार्यकर्ता व पधाधिकारी व पाषर्दगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]