फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फर्जी पट्टे जारी कर 4 करोड़ 30 लाख रुपए हड़पने वाले धोखाधड़ी केइनामीआरोपी संग्राम सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, आरोपी पूर्व में भी धोखाधड़ी व फर्जी दस्ता वेज जारी करने के मामले में पांच बार जेल जा चुका है।
थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनुकुमार सिंह केआदेश अनुसार वंचित हुए इनामी आरोपियों की धरपकड़ व प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अति पुलिसअधीक्षक (मुख्या) डॉ हरी किशन सोमानी के सुपरविजन में व्रत अधिकारी व्रत सांभर लेक सुश्री सारिका के निर्देशन में फुलेरा थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस थाना फुलेरा द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी संग्राम सिंह पुत्र धन सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी नानू सर थाना बिंदायका सिरसी रोड जिला जयपुर पश्चिम को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि 2फरवरी 2024 को परिवार जी ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी संग्राम सिंह पुत्र धन सिंह व दिलीप चतुर्वेदी पुत्र मातादीन जाति ब्राह्मण निवासी प्लॉट नंबर 3 भुवने श्वरी वाटिका शेखावाटी कॉलोनी के सामने मीना वाला सिरसी रोड जयपुर ने परिवादी से धोखाधड़ी करते हुए, छल कपट से नगद रुपए व जरिये बैंक खातों में रुपए डलवा लिए तथा उक्त जमीन के फर्जी मालिक बनकर मुझको कूट रचित पजेशन लेटर देकर परिवादी से बेईमानी पूर्वक धोखाधड़ी करते हुए 4 करोड़ 30 लाख रुपए हड़प लिए। इस पर फुलेरा पुलिस थाना ने कार्रवाई करते हुए धारा 420, 120 बी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए आरोपी संग्राम सिंह व दिलीप चतुर्वेदी की तलाश में फुलेरा व इलाका बिंदायका जयपुर शहर के संभावित स्थान पर दबीस दी गई। मामले में गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से आरोपी संग्राम सिंह को जयपुर शहर से गिरफ्तार किया गया।