[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड की  अध्यक्षता  में इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के एम ओ यू पर हस्ताक्षर ।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के 13वें संस्करण केआयोजन के लिए 14 जून 2024 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में स्टोन मार्ट-2026 के आयोजन हेतु एमऒयू पर रीको के प्रबंध निदेशक  शिव प्रसाद नकाते, लधु उद्योग भारती राजस्थान के उपाध्यक्ष  नटवरलाल अजमेरा एवं सीडोस के चीफ एक्टिक्यूटिव ऑफिसर  मुकुल रस्तोगी ने हस्ताक्षर किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राजस्थान सरकार ने की। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के बिश्नोई, अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री घनश्याम ओझा, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव एवं रीको और सीडाॅस के अध्यक्ष  अजिताभ शर्मा, प्रबंध निदेशक रोको, शिव प्रसाद नकाते,सीडोस के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता व गवर्निंग बोर्ड के पदा धिकारी व राज्य के उद्यमी उपस्थित थे।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 का आयोजन 5 से 8 फरवरी 2026 को जेईसीसी, सीतापुरा जयपुर में किया जाएगा। इसका उद्देश्य भारतीय पत्थर उद्योग के लिए घरेलू और विदेशी बाजारों का विकास करना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय पत्थरों का ब्रांड निर्माण और उद्योग के सभी हितकारको को बातचीत का एक समझौता मंच प्रदान करते हैं। राठौर ने बताया की शिल्पकारों को बढ़ावा देने के लिए हम सबको साथ में काम करना है ताकि उनकी रोजी रोटी में कमी ना हो।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]