फुलेरा (दामोदर कुमावत)
भीषण गर्मी के दौर में हर वर्ष की भांति फुलेरा रेलवे स्टेशन पर दैनिक रेल यात्री महासंघ तथा दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत द्वारा रेल यात्रियों को शीतल पेयजल आर ओ वाटर सेवा कार्य पिछले माह से निरंतर चल रहा है इस जल सेवा में फुलेरा के पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने रविवार को अपना योगदान दिया।
साथ ही विधायक कुमावत ने ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को भी ठंडा एवं शीतल जल पिलाया। इस पुनीत एवं सेवा कार्य हेतु महासंघ के पदाधिकारीयों, समाजसेवी बंधुओं, व्यापार महासंघ,स्काउटस,वरिष्ठ नागरिक व मातृशक्ति के साथ नन्हे मुन्ने बच्चों का भी इस सेवा में अपना सहयोग कर रहे हैं।
इस अवसर पर दैनिक रेलयात्रीसंघ अध्यक्ष अशोक वासुदेव शक्तिसिंह, भारतभूषणशर्मा, भूपेंद्र गुप्ता, बलवीर गुर्जर, हरीशकुमावत,सुरेश कुमार सैनी, टीकम शर्मा, महेश सोनी,विकास शर्मा, श्याम लाल सैनी, गोपाल लाल वर्मा, कैलाश चंद, राजेश बंजारा, चिरंजी लाल मेहरा सहित काफी संख्या में जल सेवा करने वाले कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।