न्यू जागृति पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोहआयोजित,
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बेके बालाजी रोड स्थित सूरज ई एंड टी हॉस्पिटल के पीछे न्यू जागृति पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें विधालय के टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान किया गया,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. सुरेश मौगिया,सूरज हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. सूर्यप्रकाश कुमावत, कचरोदा सरपंच पुष्पा देवी और वार्ड मेंबर देवकी वर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में विद्यालय के नव निर्मित भवन का फीता काट कर उद्घाटन किया, इससे पूर्व सभी अतिथियों का माला साफा व शाल ओडकार स्वागत किया गया,
वहीं अतिथियों ने विद्यालय के कक्षा 10 एवं 12 के टॉपर छात्रों अनुज कुमावत 96% , सौरभ मंडावरिया 95% ,लिपिक गोरम 95, वर्तिका जाखड़ 95%, कोमल चौधरी 94%, अभिनव कुमावत 94%, रेणुका मंडावरिया 92%, राकेश वर्मा 92%, हर्षिता कुमावत 90%, अंक प्राप्त कर अव्वल रहे, इन सभी विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, तथा अतिथियों का स्वागत संस्था के एमडी हरिशंकर शर्मा तथा विद्यालय के सचिव दीपक शर्मा ने किया कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय स्टाफ रवि सिंह और प्रेमलता कुमावत ने किया इस अवसर पर संस्था प्रधान और संस्था सचिव के द्वारा विद्यालय अध्यापकों को सम्मानित किया गया ।