फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) अजित कुमार हिंगर के निर्देशन में अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, सांभर लेक के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर, सांभर लेक में योग प्रशिक्षक कपिल सोनी द्वारा योगाभ्यास करवाया गया,
विभिन्न योगाभ्यास कपालभाति, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, अलोम विलोम आदि योग क्रियए की गयी। कार्यक्रम में अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश क्र. स1) अरविंदकुमार जांगिड़ वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट डा. ऋचा कौशिक, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट,जयश्री लमोरिया न्यायालय स्टाफ,
दी बार एसोसिएशन सांभर लेक के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा सचिव रतन लाल चौधरी, अधिवक्तागण, मुंशीगण आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार फुलेरा थाना परिसर पर थाना अधिकारी बाबू लाल मीणा ने थाना स्टाफ को विभिन्न प्रकार के योग अभ्यास करवाए।