लक्ष्मणगढ़ 23 जून। (बाबूलाल सैनी) सहारा समूह में राशि जमा कराने वाले जमाकर्ताओं के भुगतान को लेकर सहारा इंडिया समूह के प्रतिनिधियों ने सामाजिक कार्यकर्ता की प्रेरणा से सीकर सांसद अमराराम से मिले तथा ज्ञापन दिया।
सहारा इंडिया के सीकर व लक्ष्मणगढ़ के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने सांसद को इस विषय में अवगत कराया कि सहारा समूह के निवेशकों के भूगतान के वेरीफिकेशन हेतु सहकारिता मंत्रालय द्वारा बनाया गया सहारा रिफंड पोर्टल काफी जटिल है ।
जिससे भूगतान प्राप्त करना काफ़ी कठिन है तथा आम निवेशक काफी परेशान है । जबकि सहारा समूह का पैसा सरकार के पास नकद जमा होने के बावजूद इस जटिल प्रक्रिया के कारण निवेशकों को सुगमता से मिल नही पा रही है ।और आम नागरिक परेशान है । सांसद ने प्रतिनिधि को इस मामले को संसद में रखने का आश्वाशन दिया।
श्रश्रयह जानकारी देते हुए सहारा कार्यालय लक्ष्मणगढ़ के मैनेजर राजेंद्र नेहरा ने बताया कि सहारा समूह में निवेश करने वाले जमाकर्ताओं के भुगतान के संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता व लक्षमनगढ नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष जोशी से चर्चा परिचर्चा की तथा जोशी की प्रेरणा से प्रतिनिधि मंडल ने सीकर सांसद से मिलकर संपूर्ण मामले की जानकारी से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया। इस अवसर पर रीजनल मैनेजर रामपाल सिंह, शंकर लाल सैनी देवीपुरा सीकर, मनोज कुमावत, श्रवण कुमार जाखड़ , श्रीराम कुमावत,महेंद्र, फिरोज अली, जगदीश दायमा, मनोज सैनी, आदि मौजूद थे।