प्रथम स्थापना वर्ष पर होगा छात्रावास प्रांगण मे विशाल व भव्य आयोजन
*छात्रावास निर्माण समिति की मीटिंग में हुआ निर्णय*
लक्ष्मणगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेठों की कोठी से बैरास जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास के प्रथम स्थापना वर्ष पर जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में विशाल व भव्य आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता मनोज राकसिया ने बताया कि समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया व भूमि प्रदाता विनोद गौड़ के नेतृत्व में छात्रावास के प्रथम चरण का कार्य तीव्रता से जारी है तथा नववर्ष के पहले सप्ताह में छात्रावास के प्रथम स्थापना दिवस पर छात्रावास में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों का अभिनंदन किया जायेगा तथा छात्रावास प्रांगण में बालाजी महाराज की मूर्ति, महात्मा फुले की मूर्ति व भूमि प्रदाता के माता-पिता की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रविवार को छात्रावास प्रांगण में इस आशय को लेकर समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित हुई जिसमें आवश्यक तैयारी, जिम्मेदारी व रुपरेखा निर्धारण को लेकर विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गई। मीटिंग में समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल, भूमि प्रदाता विनोद गौड़, वित्तीय सलाहकार झाबरमल सिंगोदिया, महामंत्री महेंद्र चुनवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण भभैवा, लीगल कंसल्टेंट एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल,मंत्री मनोज गौड़ धाभाईयों की ढाणी, मनीष चुनवाल मावलियों की ढाणी ,बाबूलाल सैनी, राकेश गौड़, मनोज राकसिया सहित समिति के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे।