लक्षमनगढ। महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के पदाधिकारियों ने खाटूश्यामजी पहुंच कर श्याम बाबा के दर्शन कर मत्था टेका तथा खुशहाली की कामना की ।
समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया के नेतृत्व में खाटूश्यामजी पहुंचे पदाधिकारियों ने श्याम बाबा के दर्शन कर खुशहाली की कामना करते हुए छात्रावास का निर्माण कार्य निर्बाध रूप से चलने की मन्नत मांगते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण होने एवं विधार्थियों के प्रवेश की कामना की।
इस अवसर पर अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, भूमि प्रदाता विनोद गौड़, वित्तीय सलाहकार झाबरमल सिंगोदिया, महामंत्री महेंद्र चुनवाल प्रवक्ता मनोज राकसिया आदि मौजूद थे।