श्री शील जति जी महाराज की बरसोदी व शिवराज  महाराज की संन्यासी दीक्षा कार्यक्रम 17 अगस्त को

देश के नामचीन 51 कलाकार देंगे आश्रम में 15 अगस्त से लगातार 31 घंटे तक भजनों की प्रस्तुति

*कायम होगा नया कीर्तिमान,रचा जायेगा नया इतिहास व बनेगा रिकार्ड*

लक्ष्मणगढ़ 10 अगस्त। शेखावाटी के सिद्ध संत ब्रह्मलीन श्री शील जति महाराज की की बरसोदी व शिवराज महाराज की संन्यासी दीक्षा कार्यक्रम 17 अगस्त को भोजासर बडा स्थित श्री शील जति महाराज के आश्रम में शिवमठ धाम गाडोदा व बाल जति आश्रम तिडोकी बड़ी के महंत महावीर जति महाराज के सानिध्य में दीक्षा कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से एवं भंडारा महाप्रसाद प्रातः सवा ग्यारह बजे से शुरू होगा । इससे पूर्व आश्रम में 15 अगस्त को रात्रि 7.15 बजे से 16 अगस्त को रात्रि 2 बजे तक देश भर के प्रसिद्ध 51कलाकार लगातार 31 घंटे तक भजनों की प्रस्तुति देंगे।

लगातार भजन प्रस्तुति का एक नया कीर्तिमान बनेगा तथा रिकॉर्ड कायम होकर नया इतिहास रचा जायेगा। इस अवसर पर डिगरान के डॉ ओम मुंडेल,रूकसर के गुलाब नाथ महाराज, सुजानगढ़ के कानपुरी महाराज, मुम्बई के राजू खंडेलवाल, लक्ष्मणगढ़ के प्रेम शर्मा, कोलकाता के श्याम अग्रवाल, जयपुर के सुनील शर्मा, दौसा के अजय शर्मा, नागपुर की स्मिता गन्नावाला, जयपुर की भारती कुमावत, कोलकाता के धरणीधर दाधीच, जयपुर की हेमलता खंडेलवाल, जयपुर के गोपाल सैन, जयपुर के ओमप्रकाश अरोड़ा,हांसी की सुनिता गोयल, जयपुर के सौरभ शर्मा, मुम्बई के चन्द्रप्रकाश ढांढण, जयपुर के अमित नामा, बरेली की अपर्णा मिश्रा, भोजासर के मनोहर लूतानीया जयपुर के कुमार शिवा, मुम्बई आलोक गुप्ता मोहित, दिल्ली के आकाश -भानू, भोजासर के भागीरथ, लाडनूं के कृष्ण धोलावत, अजमेर की आशा कुमावत,रिरसा के रिंकू गोयल, जयपुर के आदित्य छींपा, बरेली के अनंत मिश्रा, जयपुर के सोनू छींपा, भीलवाड़ा के अभी-अनुज पारीक, सीकर के नेमीचंद शर्मा, जयपुर के अभिषेक नामा, सीकर की नंदनी त्यागी, सीकर के योगेश शर्मा, कोलकाता के अनिल शर्मा, जयपुर के नरेन्द्र राणा,कोटा की दीक्षा राठौड़, अयोध्या के पंकज निगम, बहराइच के कुमार वैभव, जयपुर के आशीष दाधीच, दिल्ली के शिवम शर्मा, कोलकाता के शिवम पंसारी, भोजासर की सुनीता शर्मा, भोजासर की ज्योति शर्मा, जयपुर के लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, जयपुर के तेजसिंह राठौड़, लक्ष्मणगढ़ के पवन निर्मल दूनी के गौतम शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer