[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मोखमपुरा में गौशाला के लिए 2 बीघा भूमि दान दी


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना उपखंड की ग्राम पंचायत मनाना के ग्राम मोखमपुरा में स्वर्गीय बस्तीदान जी रत्नू की स्मृति में उनके पुत्र जितेन्द्र सिंह ने 2 बीघा भूमि गौशाला हेतु दान में दी। जितेन्द्र सिंह पुत्र स्वर्गीय बस्तीदान जी रत्नू ने मकराना तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसील यादवेंद्र सिंह यादव को 2 बीघा भूमि हेतु दस्तावेज सौंपे।

गौशाला के लिए भूमि दान देने के लिए तहसीलदार यादव ने भामाशाह का आभार जताया। इस दौरान गौशाला का रजिस्ट्रेशन स्वर्गीय श्री बस्तीदान जी रत्नू गौशाला के नाम से किया गया। इस मौके लाइराम विश्नोई पूर्व सरपंच मनाना, भैरूसिंह रत्नू, सवाईसिंह रत्नू, हंसराज, पूनमचंद विश्नोई, बंशीराम देवासी, महेंद्र विश्नोई, नानूराम जाट, नौरत मेघवाल, जगदीश मेघवाल, नवीन सिंह, अमित सिंह, गोविन्द विश्नोई सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]