मकराना (मोहम्मद शहजाद)। रक्षाबंधन पर राजस्थान सरकार द्वारा शहीदों की वीरांगनाओं को तोहफे के रूप में दो हजार एक सौ रुपए, मिठाई, श्रीफल, शॉल और राखी भेंट की जा रही है। वीरांगनाओं के घर घर जाकर मुख्यमंत्री की ओर से बधाई संदेश के साथ उपहार दिए जा रहे है।
मकराना उपखंड के ग्राम कचौलिया में शहीद वीरांगना श्रीमती उमा देवी के घर जाकर मकराना उपखंड अधिकारी सुनील कुमार कटेवा, पंचायत समिति की प्रधान सुमिता भींचर सहित अन्य ने उपखंड की वीरांगनाओं को रक्षा बंधन के तोहफे भेंट किए।
बस में महिलाओं के लिए फ्री सफर
राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में फ्री सफर देने की घोषणा की है। महिलाओं के लिए यह सुविधा रविवार (18 अगस्त) रात 12 बजे से सोमवार (19 अगस्त) रात 12 बजे तक राजस्थान की रोडवेज बसों में मिलेगी, इसमें महिलाएं और लड़कियां फ्री में सफर कर सकेंगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने इस संबंध में भी आदेश जारी कर दिया है। बस फ्री सफर को लेकर जारी आदेश में कहा गया कि 19 अगस्त 2024 को राजस्थान की सभी महिलाओं और बालिकाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की राज्य की सीमा में संचालित सभी श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वोल्वों और भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) में फ्री यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है।