रूण फखरूद्दीन खोखर
रतना सागर तालाब से जुलूस के रूप में पहुंची ओंकारेश्वर महादेव मंदिर
रूण- गांव रूण में श्रावण महीने के अंतिम सोमवार के उपलक्ष में ओंकारेश्वर महादेव नवयुवक मंडल गांव रूण की ओर से भव्य एवं ऐतिहासिक कावड़ यात्रा का आयोजन रखा गया। गांव में पहली बार ऐसा आयोजन होने पर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और जगह जगह कावड़ यात्रा का स्वागत हुआ।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया यह कावड़ यात्रा सुबह 9 बजे रूण के ऐतिहासिक रतना सागर सरोवर से जुलूस के रूप में रवाना होकर गाजेबाजे और डीजे के साथ नाचते गाते हुए हजारों श्रद्धालुओं ने कावड़ उठाकर बड़ा बस स्टेशन ,छोटा बस स्टेशन, बैंक रोड़, सेठां की हवेली से नया बाजार होते हुए दायमों का बास में स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में पहुंची।
इस आयोजन में शिव भक्त पुरुष सफेद वस्त्र और महिलाएं लाल चुनरी और साड़ी पहने हुए मंगल गीत गाते हुए पवित्र गंगा नदी का जल कावड़ में लेकर मंदिर परिसर में पहुंचकर धार्मिक अनुष्ठान के साथ महादेव भगवान को चढ़ाया। इसी प्रकार सोमवार पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठान के बाद मंदिर परिसर में भव्य श्रृंगार आरती का आयोजन शाम 7:15 बजे किया गया और रात्रि जागरण का आयोजन भी किया गया।
कुचेरा थानाधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया हेड कांस्टेबल विक्रमसिंह और बीट अधिकारी ओमप्रकाश बुड़िया के नेतृत्व में टीम के साथ रूण कावड़ यात्रा में व्यवस्था बनाने में विशेष सहयोग दिया।