
मकराना (मोहम्मद शहजाद )। महावीर इंटरनेशनल मकराना के तत्वावधान में शंकरा आईं हॉस्पिटल व जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से राजेंद्र गोलछा के आर्थिक सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें 108 व्यक्तियों के आंखों की जांच कर 40 मरीजों का आपरेशन हेतु चयन किया। सभी मरीजों व उनके परिजनों को भोजन करवाकर बस द्वारा जयपुर भेजा। इस शिविर में 108 व्यक्तियों की मधुमेह व ब्लडप्रेशर की जांच निशुल्क की गई। वीर सूरज जैन ने जानकारी देते हुए बताया की पिछले माह 32 आपरेशन लाभार्थियों की आंखों की जांच कर उन्हें चश्मा वितरण किया गया था।

इस अवसर पर आर सी लायन सूरज जैन, अध्यक्ष वीर मनोज संचेती, सचिव प्रदीप भंसाली, कोषाध्यक्ष महेश काबरा, ओम प्रकाश राठी, सुरेन्द्र कोठारी, कपिल, शुभम, मुकेश, महेश रांदड़, सिदार्थ, भरत कोचर, अशोक अग्रवाल, पुखराज लोढ़ा सहित लायंस क्लब मकराना मार्बल सिटी के सदस्यों ने सेवाएं दी।


Author: Aapno City News







