फखरुद्दीन खोखर
रूण- पंचायत समिति मूंडवा के ग्राम असावरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व विद्यार्थियों द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली समस्त बालिकाओं को स्कूल बैग एवं पानी की बोतल उपहार स्वरूप दी गई।
प्रधानाचार्य डॉ भुराराम सारण ने बताया कि शनिवार को शाला प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित करके इसी स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों ने बैग और बोतलें बांटी। इन्होंने बताया कि बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के उद्देश्य से असावरी गांव में सुकन्या नाम से ग्रुप बनाया है, जिसके तहत आज बालिकाओं को बैग व पानी की बोतल उपहार स्वरूप दी गई।
इस अवसर पर इंडियन एयर फोर्स के सैनिक बाबूलाल खुड़खुड़िया, ऊर्जा राम प्रजापत, महिपाल ग्वाल सहित ग्रुप के सदस्यों ने बच्चों को आगे केरियर के संबंध में जानकारी दी।
विद्यालय की बालिकाओं ने ग्रुप के सदस्यों का राखी बांधकर व तिलक लगाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर सुकन्या ग्रुप के सदस्य एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम संचालन धर्माराम सारण एवं शारदा प्रजापत ने संयुक्त रूप से किया।