गुरूजनों के चरण वंदन व अभिनंदन के साथ होगा विधार्थियों का 5सितंबर को छात्रावास में प्रवेश

आयोजित होगा भव्य,शानदार व ऐतिहासिक शुभारंभ समारोह

*महात्मा ज्योतिबा फुले लाइब्रेरी का होगा शिक्षक दिवस पर शुभारंभ*

लक्ष्मणगढ़ 26अगस्त। राष्ट्रीय राजमार्ग सेठों की कोठी से बैरास जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में  5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर प्रवेश प्रक्रिया एवं महात्मा ज्योतिबा फुले लाइब्रेरी शुरू की जाएगी।


           यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया व संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल ने बताया कि विधार्थियों के दाखिले एवं महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में लाइब्रेरी के शुभारंभ से पूर्व 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर गुरू जनों के चरण वंदन से कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी तथा राजकीय  संस्थाओं में कार्यरत व सेवानिवृत्त सैनी समाज के शिक्षकों का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समिति के संरक्षक समाजसेवी रामगोपाल राकसिया, अनिल बागड़ी, महेश बागड़ी के मार्गदर्शन एवं झाबरमल सिंगोदिया के संयोजन में समिति का गठन किया गया है। जिसमें जगदीश भभैवा, विनोद सांखला सेठों की कोठी, मनोज राकसिया,मनीष चुनवाल मावलियों की ढाणी, प्यारे लाल फदनपुरा, सीए राकेश कटारिया, एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल, दीपक कटारिया, राकेश गौड़, मख्खन भाटी ढोलास, सत्यनारायण भभैवा, नरेंद्र बठौठ, सुरेश गनेडी, दिनदयाल नेछवा, जितेंद्र टांक, विकास गौड़, मनोज धाभाईयों की ढाणी, कैलाश टांक, नरेश सिंगोदडा,राकेश टांक, मुकेश कारोडिया, सुभाष भाटी, सुरेंद्र सांखला, विनोद मिटावा, प्रदीप सांखू को समिति में शामिल किया गया है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer