शादी का झांसा देकर,डरा धमकाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
शादी का झांसा देकर व डरा धमका कर युवती से लगातार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मात्र 10 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।थानाअधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि जयपुर जिला देहात पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह के आदेशा नुसार वांछित अपराधियों के विरुद्ध डर पकड़ अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक डॉ हरी प्रसाद सोमानी के सुपर विजन व वृत्त अधिकारी संभर लेक के निर्देशन में बाबूलाल मीणा थाना प्रभारी फुलेरा ने एक टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म मामले में आरोपी अमन भाटी उर्फ निक्की को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी बाबूलालमीणा ने बताया कि परिवादिया ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा दोस्त मेरे साथ 2022 से शादी का झांसा देखकर लगातार फुलेरा व जयपुर में दुष्कर्म करता रहा, व गर्भवती होने पर गर्भपात करवा दिया तथा शादी से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी आदि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
प्रकरण की गंभीरता व पीडिता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी तत्काल करने के लिए थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रकरण में वांछित आरोपी की तलाश फुलेरा सांभर रेनवाल जयपुर में हर संभव स्थान पर दबिस दी गई व लगातार आसूचना तंत्र व तकनीकी सूचना की सहायता से आरोपी अमन भाटी उर्फ निक्की पुत्र रईस अहमद जाति मुसलमान देशवाली 24 साल निवासी खालडा मोहल्ला रेगर बस्ती सांभर लेक थाना सांभर को गिरफ्तार का अनुसंधान जारी किया है