संतोषप्रद पाने पर सरपंच एवं अधिकारियों को जन हित में दिए दिशा निर्देश।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
निकटवर्ती ग्राम पंचायत काजीपुरा में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्यों का जयपुर जिला परिषद अधिशासी अभियंता विजय कुमार जालूका ने आकस्मिक निरीक्षण कियाजो संतोष प्रद पाए जाने पर ग्राम के सरपंच एवं अधिकारियों की सराहना करते हुए आगे के कार्यों के लिए दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नए एनिकट निर्माण का कार्य,खेल मैदान विकास कार्य एवं सिको की ढाणी ग्रेवल सड़क एवं ग्राम रसूलपुरा मे ढाको की ढाणी ग्रेवल सड़क का निरीक्षण किया अधिशासी अभियंता ने नए एनीकट निर्माण कार्य की प्रशंसा की और उन्होंने बताया कि एनिकट निर्माण के द्वारा हुए जल संरक्षण से ग्रामीण क्षेत्र के कुओं में पानी का जलस्तर बढ़ेगा व व्यर्थ में बह रहे पानी का उपयोग सिंचाई के लिए होगा ।
अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक को निर्देश दिया कि भविष्य में भी हमें इसी प्रकार के कार्य धरातल पर स्वीकृत करने है ताकि आम जनता को लाभ मिल सके खेल मैदान विकास कार्य एवं ग्रेवल सड़कों के कार्य भी संतोषप्रद पाए गए तथा उन्हें पूर्ण करवाने हेतु उचित निर्देश दिए, इस मौके पर ग्राम पंचायत काजीपुरा के सरपंच नवरतन कुमावत सहायक अभियंता श्रीमती नंदा कुमावत एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक हरिओम यादव व कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमावत मौजूद रहे