[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

शिव पार्थिव रुद्राभिषेक महोत्सव बुद्धनाथ बगीची में आज । विद्वान पंडितों के सानिध्य में भव्य धार्मिकआयोजन।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) शिव चरणानुरागी भक्तों के प्रबल मनोयोग एवं महादेव की कृपा दृष्टि से कस्बे के बिचुन रोड पर बुद्धनाथजी की बगीची मेंआज शनिवार को शिव पार्थिव रुद्राभिषेक महोत्सव आचार्य पं. कुंज बिहारी वशिष्ठ के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है, आचार्य पं.कुंज बिहारी वशिष्ठ ने बताया कि पार्थिव शिवपूजन सभी मनोरथ पूर्ण करने वाला है तथा शिव पुराण के अनुसार कलयुग में इसका बहुत महत्व है।

उन्होंने बताया कि शिव रुद्राभिषेक महोत्सव में 21 शिव पार्थिव का पूजन 21 यजमानों द्वारा संपन्न होगा कार्यक्रम अनुसार प्रातः 9:15 बजेसे बाबा मृत्युंजय शिव (पार्थिव रुद्र) पूजन एवं अभिषेक किया जाएगा

जबकि अपराह्न 3:15 बजे बाबा का भव्य श्रृंगार एवं बाबा मृत्युंजय महादेव की महा आरती होगी । इस कार्यक्रम में सह आचार्य कुलदीप वशिष्ठ,पं. विष्णु व्यास सहित 15 विद्वान पंडित भाग लेंगे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]