व्हाट्सएप की मुहिम लाई रंग बेसहारा को मिला सहारा

रूण फखरुद्दीन खोखर 

रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव भटनोखा की रहवासी ढाणी में गत 6 अगस्त को भारी बारिश के कारण रहवासी मकान गिरने से इस गांव की बिटिया सोनू मेघवाल के दो पुत्र ननिहाल में आए हुए थे और इसी मकान के नीचे दब गए थे, जिसमे से ढाई वर्षीय पुत्र विजय और नानी घायल हो गए थे

मगर 7 वर्षीय एक पुत्र मोहित की मौके पर ही मौत हो गई थी । गौरतलब हैं कि दो साल पहले सोनू के पति का एक सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी थी जिससे सोनू के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । इस दुख में भटनोखा ग्रामवासियों ने अपना मानव धर्म निभाया और इस दुख की घड़ी में व्हाट्सएप के माध्यम से एक मुहिम चलाई,
। ओंकार सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बहन सोनू के लिए भैरव बाबा सेवा समिति व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मुहिम चलाकर दो लाख आठ हजार 634 रुपए इकट्ठा करके 2 लाख सोनू के नाम एफडी करवा दी और 8634 नगद सोनू को दिए। इस दौरान संखवास बैंक शाखा प्रमुख सुरेंद्रसिंह श्योराण, रामचन्द्र मेघवाल , रिछपाल सिंह , इंद्रसिंह,सहदेव ग्वाला,बीरमाराम ग्वाला, सुभाष, धर्माराम ग्वाला उपस्थित रहे, इन्होंने बताया इस कार्य में बिरमाराम ,मनीराम, महिपाल, सरवनराम, शेर मोहम्मद, रामकूंवार गालवा, जावेद अली सहित काफी युवाओं ने इस मुहिम के लिए प्रयास किया। इसी प्रकार इस भैरू बाबा ग्रुप के अलावा एक और अन्य ग्रुप के माध्यम से गांव की इस बिटिया की सहायता के लिए मुहिम चलाई जा रही है जिसमें भी एक लाख 40 हजार रुपए की राशि एकत्रित हो चुकी है जिसकी भी जल्द ही एफडी करवा दी जाएगी। यह मुहिम रामनिवास इनाणियां,गणपत, दिनेश मिर्धा, दिनेश कुमार, श्रवनराम मुंडवा, मुरली कडेला, रियांश्यामदास के सहयोग से मुहिम चलाई जा रही है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer