
रिपोर्टर – विमल पारीक
कुचामनसिटी।
लोक देवता बाबा रामदेव व वीर तेजाजी जयन्ती के अवसर पर
विशाल श्रीवीर तेजा संघ कुचामन सिटी के परबतसर तेजाजी मन्दिर पहुंचने पर विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा स्वागत किया गया।

इसी क्रम में मानवता पंचकर्मा एवं आयुर्वेदा हॉस्पिटल के नोरत गोदारा, युवा नेता अभिषेक भींचर, रामचंद्र मूंड , हरि , किशोर सिंह, मनोज चौधरी द्वारा जे सी बी द्वारा पुष्पवर्षा कर श्रीवीर तेजा संघ का स्वागत किया गया।


Author: Aapno City News







