[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भगवान चारभुजा की निकली भव्य रेवाड़ी


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। जलझूलनी एकादशी के अवसर पर शनिवार को मकराना शहर में भगवान चारभुजा नाथ जी की रेवड़ी गाजे बाजे के साथ निकाली गई। श्री चारभुजा मंदिर से काला नाडा के बीच कई स्थानों पर रेवाड़ी का भव्य स्वागत किया गया। दोपहर में 3 बजकर 30 मिनट पर ठाकुर जी को पालकी में विराजित कर रजत रेवाड़ी का जुलूस काला नाडा के लिए रवाना हुआ।

रास्ते में सदर बाजार, मेवलिया बड़, दुधाधारी बाबा जी मंदिर के सामने ठहराव के दौरान महिलाओं ने ठाकुर जी की आरती की बाद में रेवाड़ी गुलजारपुरा, भाकरों की ढाणी होते हुए कालानाड़ा पहुंची यहां पर पुजारियों की टोली ने ठाकुर जी के विहार की रस्म निभाई। मार्ग में जगह-जगह छतों पर से जुलूस पर पुष्प वर्षा की गई।

वही भजन कीर्तन के साथ पुरुषों व महिलाओं की टोली साथ रही। इस दौरान कुंवर सूर्यवीर सिंह चौहान, कैलाश पुजारी, महेश पुजारी, शक्तिसिंह चौहान, भोमसिंह चौहान, ठाकुर मोहनसिंह चौहान, भरत दाधीच, हीरालाल चौधरी, कपिल तोषनीवाल, अरुण लाहोटी, अरुण दायमा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]